उच्च शिक्षा वैल्यूएशन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था

सरकारी, प्राइवेट स्वशासी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स अब सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत स्वयं की आंसरशीट देख सकेंगे। स्वशासी कॉलेजों के स्टूडेंट्स को रिजल्ट घोषित होने के 7 दिन और यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज स्टूडेंट को रिजल्ट जारी होने के 15 दिन के भीतर आंसरशीट देखने के लिए आवेदन करना होगा।


सूचना के अधिकार के तहत किए गए आवेदन की जांच कॉलेज प्राचार्य और संबंधित यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार करेंगे। साथ ही जिन स्टूडेंट्स ने तय फॉर्मेट में आवेदन किया है, उन्हें उनकी आंसरशीट देखने की तारीख आवंटित की जाएगी। उच्च शिक्षा संचालनालय के अफसरों ने बताया कि स्वशासी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की वैल्यूएशन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने स्टूडेंट्स को उनकी आंसरशीट सूचना के अधिकार के तहत दिखाने की व्यवस्था दी गई है।


इसे 27 जनवरी को आदेश जारी करने के साथ ही लागू कर दिया गया है। इसका सीधा फायदा स्टूडेंट्स को होगा, उन्हें रिजल्ट घोषित होने के बाद आंसरशीट में प्रश्न के लिखे गए उत्तर के सही मूल्यांकन की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एग्जामिनर द्वारा किए जाने वाले वैल्यूएशन पर सवाल नहीं उठेंगे