राजधानी के न्यू मार्केट क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था संभालने वाली कंपनी माइंडटेक से नगर निगम ने ठेका वापस ले लिया है। अब यहां पर निगम अमला पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहा है।नगर निगम उपायुक्त एवं पार्किंग सेल के प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि न्यू मार्केट क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की पार्किंग देखने वाली कंपनी से करार एक हफ्ते पहले समाप्त कर दिया गया है। कंपनी माइंडटेक के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायतें मिली थीं, इस कारण निगम ने स्मार्ट पार्किंग का करार खत्म कर दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल हमने न्यू मार्केट क्षेत्र का ही करार रद्द किया है। शहर के अन्य इलाकों से चल रही पार्किंग की व्यवस्था की भी समीक्षा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नगर निगम अगले चरण में एमपी नगर, 10 नंबर, बिट्टन मार्केट का करार भी खत्म कर सकता है, क्योंकि यहां से भी लगातार अवैध वसूली की शिकायतें निगम को मिल रही हैं। इससे निगम को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है।
निगम अमला कर रहा है वसूली
मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि करार रद्द होने के बाद न्यू मार्केट क्षेत्र में नगर निगम की ओर से ही कुछ कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो दुपहिया वाहन चालकों से पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अभी इन कर्मचारियों को शुल्क वसूलने के लिए डिवाइस नहीं दिया गया है। यह डिवाइस (मशीन) शीघ्र ही मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा नगर निगम के पास अमले की कमी की वजह से किया गया है।