------ ___ पटना, एजेंस महात्मा गांधी को देवता की तरह पूजने के बजाए उनके विचारों को आम लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए। यब विचार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को व्यक्त किए। पटना स्थित ज्ञान भवन में गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित गांधी विचार समागम' का उदघाटन और जलजीवन-हरियाली अभियान का शुभारंभ करते हुए नीतीश ने कहा कि गांधी जी के विचारों के प्रति लोग खूब आदर का भाव रखते हैं और श्रद्धा प्रकट करते हैं लेकिन धीरे धीरे अब लोग उन्हें देवता की तरह याद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'हम लोग नहीं चाहते कि उन्हें देवता की तरह कोई पूजने लगे बल्कि हम लोग चाहते हैं उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। इसलिए नई अकाली दल पीढी को गांधी जी के विचारों के प्रति आकर्षित करने की हम लोग कोशिश कर रहे हैं।' नीतीश ने कहा, 'हम लोग नई पीढी के लोगों को गांधी जी के विचारों से अवगत कराना चाहते हैं। यदि 10 से 15 प्रतिशत नई पीढ़ी के लोगों में गांधी जी के विचारों के प्रति आकर्षण पैदा हो जाए तो समाज और देश बदल जाएगा।' मुख्यमंत्री ने कहा कि बापूने सात सामाजिक पापों की चर्चा की है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों में सात सामाजिक पापों को इस तरह से अंकित कराना चाहिए कि धीरे वह नष्ट न हों। अगर इन बातों का प्रभाव 5 से 10 प्रतिशत लोगों के मन हम पर पड़ेगा तो देश और दुनिया बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि कहा कि लोग गांधी जी ने पर्यावरण के प्रति अपने विचार में कहा था कि पृथ्वी सबकी नई जरुरतों को पूरा करने में सक्षम है लालच को नहीं।
गांधी को पूजने के बजाए उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाया जाए:नीतीश कुमार