नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ आज मिग-21 में उड़ान भरी।बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान फाइटर जेट्स द्वारा भारत की सीमा में घुसने की कोशिश के बाद इसी मिग-21 की मदद से अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। वायुसेना प्रमुख धनोआ भी मिग21 पायलट रहे हैं और उन्होंने करगिल युद्ध के दौरान 1999 में 17 स्काडून को कमांड करते हुए इसप्लेन को उड़ाया था। लगभग आधा घंटे तक उड़ान भरने के बाद लैंड होने के बाद वायुसेना प्रमुख धनोआ ने कहा कि 'हम दोनों ने ही पाकिस्तानियों के खिलाफ लड़ा और दोनों ही प्लेन से इजेक्ट हुए। IAF चीफ और अभिनंदन वर्तमान ने मिग-21 टाइप 69 फाइटर एयरक्राफ्ट के ट्रेनर वर्जन के साथ उड़ान भरी।बता दें कि वायुसेना प्रमुख धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में कॉम्बेट एयरक्राफ्ट पर यह उनकी संभवत-आखिरी उड़ान होगी।आज सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे वायुसेना प्रमुख ने विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। उन्होंने लगभग आधा घंटे तक प्लेन उड़ाया। पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए एयर स्ट्राइक की थी
चीफ बीएस धनोआ ने विंग कमांडर अभिनंदन के साथ उड़ाया मिग-21